महाराष्ट्र , 19 अक्टूबर 2024
महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Maharastra Election) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है वैसे ही नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी में पाला बदल रहे है। हाल ही में कई पार्टीयों में ऐसा ही दलबदल का सिलसिला जारी है। BJP के राजन तेली ने भी बीजेपी छोड़ कर शिवसेना का हाथ थाम लिया है और वे उद्धव ठाकरे गुट में शामिल हो गये हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद, तमाम राजनीतिक पार्टियां राजनीति के मैदान पर अपने-अपने चौसर बिछाने में लगी हुई हैं। इसी बीच कई नेता इधर से उधर पाला भी बदल रहे हैं। राज्य के नेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है।
राजन तेली के शामिल होने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि राजन कुछ दिनों के लिए रास्ते भटक गए थे अब उनकी घर वापसी हो गई है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज 4 लोगों ने पार्टी ज्वॉइन की है। अपने बयान में ठाकरे ने कहा कि कोकण और शिवसेना हमेशा से एक है कोई हमें तोड़ नहीं सकता। और यह रणनीति हम आगामी विधानसभा चुनाव (Maharastra Election) में भी ये दिखाएंगे।
वहीं, सीटों के बंटवारे पर ठाकरे ने कहा कि गठबंधन में कई सारी पार्टी होती है जिससे सीटों के बंटबारे में कई बार आपसी सहमति नहीं बनती है और थोड़ी बहुत नोकझोंक गठबंधन में होती है पर जल्द ही फिर सब तालमेल और आपसी सहमति से ठीक हो जाता है साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हमलोग एक दो दिनों में सीट शेयरिंग का काम पूरा कर लेंगे। ठाकरे ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में हमने कांग्रेस को अमरावती, रामटेक के साथ कोल्हापुर की सीट दे दी थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन तीनों सीटों पर जीत हासिल की थी।
इन सीटों पर फंसा है पेच
दरअसल महाराष्ट्र (Maharastra Election) की 28 सीटों पर INDIA ब्लॉक का पेंच फंस रहा है। जिन सीटों को लेकर मामला अटक रहा है, उनमें विदर्भ और मुंबई की विधानसभा सीटें हैं। वर्सोवा, बायकुला और धारावी पर कांग्रेस अपने पाले में लेने की कोशिश कर रही है। लेकिन इन्हीं सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) भी अपना दावा कर रही है. साथ ही मुंबई की बायकुला, मानखुर्द शिवाजी नगर, वर्सोवा और अणुशक्ति नगर पर समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारना चाह रही है।