
रायसेन, 26 फरवरी 2025
रायसेन जिले के भोजपुर में स्थित विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग भोजपुर मंदिर में महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना की। सुबह से ही यहां श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ है। आज यहां पुलिस व प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
महाशिवरात्रि पर्व पर मध्यप्रदेश के सोमनाथ कहे जाने बाले भोजपुर में हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने पहुचे। सुबह 3 बजे से ही बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है,ताकि उन्हें भगवान शिव के दर्शन और पूजा अर्चना में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। पेयजल, पार्किंग, यातायात के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं।सुबह से अभी तक हजारों लोगों ने भगवान के दर्शन कर लिए है।
बता दें, महाशिवरात्रि में भक्तों का उत्साह पूर्व के वर्षों की तरह देखने को मिल रहा है। जहाँ 3 किलोमीटर तक भक्तों का हुजूम नजर आ रहा है ओर चारों ओर हर हर महादेव के जयघोष की आवाज़ गूंज रही है। शिवरात्रि पर व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस के लगभग 250 जवानों की तैनाती की गई है। मौके पर एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीओपी शीला सुराणा, तहसीलदार हेमंत शर्मा के साथ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहकर व्यवस्था संभाल रहे है। वही देर शाम से महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की तरह भोजपुर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। वही आज भगवान शिव का फूलों से विशेष श्रंगार कर उन्हें दुल्हेराजा बनाया गया।