बर्लिन। 5 जून 2025
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (बीजेडी) के दिग्गज नेता पिनाकी मिश्रा के साथ विवाह रचा लिया है। दोनों नेताओं ने 30 मई को जर्मनी में सात फेरे लिए। महुआ मोइत्रा ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेज-तर्रार सांसद हैं और वर्तमान में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से प्रतिनिधित्व कर रही हैं। दूसरी बार लोकसभा पहुंचीं महुआ मोइत्रा को एक बेबाक वक्ता के तौर पर जाना जाता है। शादी से पहले वह विधायक भी रह चुकी हैं और 2016 से 2019 तक करीमपुर विधानसभा सीट से पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्य रहीं।
महुआ की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से विवाह किया था, जिससे बाद में तलाक हो गया। महुआ का जन्म 12 अक्टूबर 1974 को असम में हुआ था। वे एक अर्थशास्त्री भी रही हैं और उन्होंने अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित माउंट होलोके कॉलेज साउथ हैडली से 1998 में अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक की डिग्री ली थी। राजनीति में आने से पहले महुआ जेपी मॉर्गन चेस, लंदन में उपाध्यक्ष थीं, जिसे छोड़कर 2009 में राजनीति में कदम रखा।
पिनाकी मिश्रा, जो बीजेडी के वरिष्ठ नेता हैं, ओडिशा के पुरी से सांसद रह चुके हैं। 23 अक्टूबर 1959 को कटक में जन्मे पिनाकी की भी यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी 1984 में हुई थी जिससे उनके दो बच्चे हैं। पेशे से वकील रहे पिनाकी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है। वह 1996 में पहली बार सांसद बने, इसके बाद 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी विजयी रहे। 2019 में उन्होंने बीजेपी नेता संबित पात्रा को हराया था, लेकिन 2024 में उन्हें उन्हीं के हाथों शिकस्त मिली।