
अहमदाबाद, 6 मई 2025
गुजरात के अमरेली में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे हुआ है। यहां पर शेत्रुंजी नदी में चार लोगों के डूबने से मौत हो गई। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक फायर अधिकारी एचसी गढ़वी ने इस हादसे की पुष्टि की है। अधिकारी ने बताया कि हमें सोमवार रात करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि शेत्रुंजी नदी में चार युवक डूब गए हैं। त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर अग्निशमन और आपातकालीन सेवा की दो बचाव टीमें पहुंचीं और 20-25 मिनट तक बचाव अभियान जारी रहा लेकिन घटनास्थल पर ही चारों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे में मारे गए लोगों में से चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं। मृत्य लोगों के शवों को पुलिस विभाग को सौंप दिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। सभी मृतक मीठापुर डुंगरी गांव के रहने वाले थे। फिलहाल मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।






