
नई दिल्ली,19 मई 2025
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने संयुक्त अभियान में हैदराबाद में बम विस्फोट की साजिश नाकाम करते हुए दो आरोपियों, सिराज-उर-रहमान और सैयद समीर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अमोनियम, सल्फर और एल्युमीनियम जैसे विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है। पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी ISIS से जुड़े हुए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बम बनाने की तकनीक सीखी। विजयनगरम जिले में इन विस्फोटों का परीक्षण भी किया गया था।
हैदराबाद में आतंकी साजिश के खुलासे के बाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के काउंटर-इंटेलिजेंस अधिकारियों ने विजयनगरम पुलिस के साथ मिलकर सिराज-उर-रहमान को गिरफ्तार किया। इंटेलिजेंस ब्यूरो पिछले छह महीनों से रहमान पर नजर रखे हुए था। रहमान की दी गई जानकारी के आधार पर हैदराबाद से सैयद समीर को भी गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान यह पता चला कि दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बम बनाने की तकनीक सीखी और ऑनलाइन विस्फोटक सामग्री खरीदी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने विजयनगरम में एक सुनसान जगह पर विस्फोटों का ट्रायल भी किया। ट्रायल की सफलता के बाद उन्होंने हैदराबाद में बड़े विस्फोट की योजना बनाई थी। पुलिस को संदेह है कि दोनों ISIS मॉड्यूल से जुड़े हैं और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से ऑनलाइन संपर्क में आए थे। अब पुलिस अदालत के जरिए आरोपियों की हिरासत की मांग कर रही है ताकि आगे की जांच की जा सके।