
मुंबई, 14 जुलाई 2025
बॉलीवुड की दो बहुप्रतीक्षित फिल्में—राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मैसी-शनाया कपूर स्टारर आंखों की गुस्ताखियां—हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन के सामने बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाईं। रिलीज के तीसरे दिन का कलेक्शन साफ दर्शाता है कि भारतीय दर्शक इन देसी फिल्मों को लेकर खास उत्साहित नहीं हैं। वहीं, सुपरहीरो सुपरमैन ने धुआंधार कमाई कर इन दोनों को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
राजकुमार राव की एक्शन फिल्म मालिक ने रविवार को 5.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो दूसरे दिन के बराबर रहा। पहले दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह फिल्म ने अब तक कुल 14.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं। हालांकि, एक्शन के नए अवतार में राजकुमार को देखने के लिए फैन्स उत्साहित जरूर थे, लेकिन यह उत्साह टिकट खिड़की पर नतीजों में नहीं बदल पाया।
वहीं विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का हाल और भी बुरा रहा। फिल्म ने पहले दिन महज 3 लाख, दूसरे दिन 49 लाख और तीसरे दिन 41 लाख रुपये का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर फिल्म सिर्फ 1.2 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। शनाया के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों का रिस्पॉन्स बेहद निराशाजनक रहा।
इस बीच, हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। तीसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पहले दिन की 7 करोड़ और दूसरे दिन की 9.5 करोड़ की कमाई को मिलाकर कुल 25.5 करोड़ हो जाती है। ये आंकड़े साबित करते हैं कि भारतीय दर्शक अब हॉलीवुड कंटेंट की ओर तेजी से झुक रहे हैं।
इस ट्रेंड ने बॉलीवुड के लिए चिंता की घंटी बजा दी है। अब देखना यह होगा कि जुलाई के बाकी हफ्तों में आने वाली फिल्में इस ट्रेंड को बदल पाती हैं या नहीं।