Lucknow City

इंस्टाग्राम पर कक्षा-7 की छात्रा से दोस्ती की और कर डाला ये सनसनीखेज कांड… जानें पूरा मामला

लखनऊ की दलित किशोरी को कथित दोस्त ने रात में घर से बुलाया, दो साथियों संग स्कॉर्पियो से ले गया होटल और बंधक बनाकर किया गैंगरेप

लखनऊ, 6 नवंबर 2025:

​यूपी की राजधानी लखनऊ में एक 15 वर्षीय दलित किशोरी के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरोजनीनगर इलाके की रहने वाली कक्षा 7 की छात्रा को उसके इंस्टाग्राम दोस्त विमल ने मिलने के बहाने बुलाया और फिर अपने दो साथियों के साथ मिलकर मड़ियांव स्थित एक होटल ले गया। आरोप है कि दो दिनों तक बंधक बनाकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। मुख्य आरोपी विमल की तलाश जारी है।

​परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार पीड़ित किशोरी की करीब डेढ़ माह पहले आगरा एक्सप्रेसवे के पास रहने वाले विमल नामक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोनों फोन पर भी बातचीत करने लगे थे। गत दो नवंबर की रात करीब 10 बजे विमल ने किशोरी को घर से कुछ दूर बुलाया। किशोरी वहां पहुंची तो विमल के साथ उसके दो अन्य साथी पीयूष और शुभम मिश्रा, एक स्कॉर्पियो में मौजूद थे।

​आईआईएम रोड स्थित होटल में दो दिन तक रही बंधक

​आरोप है कि तीनों युवकों ने किशोरी को बहला-फुसलाकर स्कॉर्पियो में बैठाया और मड़ियांव के आईआईएम रोड स्थित एक होटल ले गए। होटल में विमल और पीयूष ने किशोरी को दो दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। ​पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जानवरों की तरह पीटा।

विरोध करने पर पीटा और बनाया आपत्तिजनक वीडियो

उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और यह धमकी भी दी कि उन्होंने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है। अगर उसने किसी से शिकायत की,श तो वे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। ​किशोरी के गिड़गिड़ाने के बाद मंगलवार को आरोपी उसे उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए। घर पहुंचकर किशोरी ने अपनी मां को आपबीती बताई।

​POCSO और SC/ST एक्ट में दर्ज हुआ केस

​पीड़िता अपनी मां के साथ बुधवार को सरोजनीनगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape), पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

​पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है। आरोपी पीयूष और शुभम मिश्रा को दबोच लिया है।पुलिस की टीम मुख्य आरोपी विमल की तलाश कर रही है जिसने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के नाम पर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button