Hardoi City

स्टेशन मास्टर को युवक ने बाइक की चाबी दी… ट्रैक पर खड़ा हुआ और ट्रेन से कटकर जान दे दी

नमाज पढ़ने की बात कहकर घर से निकला था 20 वर्षीय युवक, चाचा की कपड़े की दुकान पर काम करता था युवक, परिजन सदमे में

हरदोई, 25 दिसंबर 2025:

घर से नमाज पढ़ने जाने की बात कहकर युवक बाइक लेकर निकला। वो रेलवे स्टेशन पहुंचा यहां बाइक की चाबी स्टेशन मास्टर को दी और टहलते हुए ट्रैक पर आकर खड़ा हो गया। धड़धड़ाती आ रही ट्रेन देखकर भी टस से मस नहीं हुआ और जान दे दी।

बताया गया कि नगर के मोहल्ला गिगियानी निवासी फैजान (20) अपने चाचा की कपड़े की दुकान पर काम करता था। परिजनों के मुताबिक, वह सुबह करीब छह बजे नमाज पढ़ने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद फैजान आंझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां उसने अपनी बाइक स्टेशन के बाहर खड़ी की और उसकी चाबी स्टेशन मास्टर को सौंप दी।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 2.01.15 PM

इसके बाद वह प्लेटफार्म नंबर एक पर टहलता हुआ ओवरब्रिज के पास पहुंचा। इसी दौरान लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन को आते देखकर भी फैजान ट्रैक से नहीं हटा और उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर शाहाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाशी ली। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिलने पर परिजनों को सूचना दी गई। खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बदहवास हो गए। घटना जीआरपी क्षेत्र की होने के चलते जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के बड़े भाई रेहान ने बताया कि फैजान के आत्मघाती कदम उठाने की कोई वजह उन्हें नहीं पता है। सुबह घर से निकलते समय वह बिल्कुल सामान्य था। फैजान दो भाइयों में सबसे छोटा था।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एमपी सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button