Hardoi City

फ्रॉड महिला पर किया यकीन…शेयर मार्केट में प्रॉफिट का झांसा देकर 15 लाख ठगे

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए निवेश का दिया लालच, निकासी के नाम पर मांगा मोटा कमीशन तब हुआ जालसाजी का एहसास, साइबर थाने में केस दर्ज

हरदोई, 20 दिसंबर 2025:

शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से करीब 15.65 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने पहले छोटे निवेश पर भरोसा दिलाया और बाद में बड़ी रकम हड़प ली।

अतरौली थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार शुक्ला ने साइबर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर कियारा शर्मा नाम की महिला का मैसेज आया। महिला ने खुद को सुंदरम एसेट एंड मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ा बताते हुए ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम की जानकारी दी। इसके बाद प्रवीण को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां अरविंद सेठी नाम का एक व्यक्ति भी मौजूद था।

चार दिनों तक ग्रुप की गतिविधियां देखने के बाद प्रवीण ने उन पर भरोसा कर लिया। अरविंद के कहने पर उन्होंने एसडीएएमसी नामक एप के जरिए शेयर खरीदने और बेचने की प्रक्रिया शुरू की। 20 अक्तूबर को प्रवीण ने 10 हजार रुपये का निवेश किया। शुरुआत में लेन-देन चलता रहा, जिससे भरोसा और बढ़ गया। इसके बाद आरोपियों ने ज्यादा रकम लगाने के लिए कहा। तीन नवंबर 2025 को प्रवीण ने 15 लाख 65 हजार रुपये और निवेश कर दिए। चार नवंबर को उन्होंने 1000 रुपये की निकासी भी की।

12 दिसंबर को जब उन्होंने पूरी रकम निकालने के लिए आवेदन किया तो पैसे नहीं आए। पहले बैंक बंद होने और फिर छुट्टी का हवाला दिया गया। 15 दिसंबर को भी रकम न आने पर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने मैसेज भेजकर 46,82,066 रुपये कमीशन जमा करने को कहा। इसके बाद खुद को ठगा हुआ महसूस कर प्रवीण ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button