• सचिन, कोहली, मेसी, रोनाल्डो और ललित उपाध्याय के नाम पर लगाए गए पौधे, खिलाड़ियों ने रोपे हरियाली के सपने
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 5 जून 2025:
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वाराणसी के परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में एक दिल छू लेने वाला दृश्य देखने को मिला। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी और रोनाल्डो, साथ ही हॉकी के हीरो ललित उपाध्याय – इन सभी महान खिलाड़ियों के नाम पर यहाँ पौधे लगाए गए। यह आयोजन मैदान में चौके-छक्कों या गोलों का नहीं, बल्कि हरियाली की एक नई पारी की शुरुआत थी।
100 से अधिक उभरती प्रतिभाएं बनीं हरियाली की चैंपियन
100 से ज्यादा बालिकाओं को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण दे रहे इस स्टेडियम ने अब तक देश को 53 राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। अब यहाँ की नयी उभरती हुई खिलाड़ियों ने अपने हाथों से आम, अमरूद, अंजीर, अनार और मौसमी जैसे फलदार पौधे रोपे। हर पौधे पर संबंधित खिलाड़ी की तस्वीर लगी थी, मानो खेल की प्रेरणा और पर्यावरण की सेवा साथ-साथ बढ़ रही हो।
खेल से प्रेरणा, पर्यावरण से प्रतिबद्धता
कार्यक्रम के संयोजक और हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. ए.के. सिंह ने बालिकाओं को बताया कि कैसे ये खिलाड़ी संघर्षों को पार कर विश्व मंच पर पहुंचे। उनका कहना था कि आज खेल सिर्फ जुनून नहीं, बल्कि सम्मान और अवसर की भी पहचान है।
यह अनोखा आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलोगे तो खिलोगे’ नारे को जीवंत करता दिखा, जिसमें खेल और हरियाली दोनों का सुंदर मेल देखने को मिला। अब यह स्टेडियम न केवल खेल प्रतिभाओं का केंद्र है, बल्कि हरे-भरे भविष्य की भी मिसाल बन चुका है।