
प्रयागराज,8 फरवरी 2025
प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जहां लाखों श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव समेत कई प्रमुख हस्तियां महाकुंभ पहुंचीं। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने संगम भ्रमण के दौरान भारत की सनातन संस्कृति की भव्यता की सराहना की और कहा कि यह आयोजन मानवता को जोड़ने का कार्य करता है। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने संगम में श्रद्धा की डुबकी लगाई और महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की।
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ महाकुंभ पहुंचे और परमार्थ निकेतन आश्रम में स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि संगम में डुबकी लगाना उनके लिए सौभाग्य की बात है और यह अनुभव जीवन बदलने वाला होता है। लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने भी श्रद्धालुओं से संतों का आशीर्वाद लेने की अपील की। पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान कर मां गंगा, यमुना और सरस्वती से सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ का संदेश विश्वभर में पहुंचा है, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं।