बिजनेस डेस्क, 24 नवंबर 2025 :
सोमवार की सुबह शेयर बाजार ने पॉजिटिव शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 218.44 अंक ऊपर जाकर 85450.36 पर पहुंच गया। निफ्टी भी तेजी के साथ 69.4 अंक बढ़कर 26137.55 पर खुला। बाजार में यह बढ़त आईटी सेक्टर की मजबूती और ग्लोबल मार्केट्स के अच्छे माहौल की वजह से देखी गई।
कौन से शेयर चमके और कौन रहे कमजोर?
सेंसेक्स की जिन कंपनियों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया उनमें टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और मारुति शामिल रहीं। वहीं दूसरी तरफ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर दबाव में दिखे।
कैसा रहा एशियाई बाजारों का हाल?
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स बढ़त में थे। इसके उलट चीन का शंघाई एसएसई कंपोजिट इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए जिससे भारतीय बाजारों को सपोर्ट मिला।
भारतीय बाजारों के लिए क्यों हैं पॉजिटिव संकेत
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत तापसे ने बताया कि शुक्रवार को निफ्टी में आई गिरावट ग्लोबल चिंता और एआई सेक्टर में तेज उछाल के कारण बढ़े डर की वजह से थी। लेकिन अब भारत के लिए कई अच्छे संकेत हैं जिनमें वॉल स्ट्रीट की तेजी, अमेरिका और भारत के बीच संभावित ट्रेड डील की उम्मीद, अक्टूबर में 0.25 प्रतिशत की महंगाई में कमी, न्यूयॉर्क फेड की पॉजिटिव राय और कच्चे तेल के दाम में गिरावट शामिल हैं।
फिर सस्ता हुआ ब्रेंट क्रूड
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 0.10 प्रतिशत टूटकर 62.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने 1766.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि डीआईआई ने 3161.61 करोड़ रुपये की खरीदारी की। शुक्रवार को सेंसेक्स 400.76 अंक गिरकर 85231.92 पर बंद हुआ था। निफ्टी 124 अंक गिरकर 26068.15 पर बंद हुआ था।






