CrimeUttar Pradesh

जायदाद न मिलने पर शादीशुदा बहन व भांजी को मार दी गोली, भाई गिरफ्तार

अशरफ अंसारी

इटावा,10 फरवरी 2025:

यूपी के इटावा जिले में रविवार की रात सम्पत्ति के लालच में रिटायर्ड सीएमओ के घर में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई। घटना में पूर्व अधिकारी के बेटे ने अपनी ही बहन और उसकी तीन साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। गोली मारकर की गई हत्या से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी भाई हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है।

रिटायर्ड सीएमओ के घर में हुई वारदात

वारदात जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पंप मेहरा चुंगी के पास हुई। यहां रहने वाले रिटायर्ड सीएमओ लवकुश के घर मे रविवार की रात तकरीबन दस बजे के करीब गोलियों की आवाज गूंज उठी। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए तो पता चला कि दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। लोगों की हत्या करने वाला और कोई नहीं सगा भाई और मामा है। वही इस घटना में व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचा ली।

शादी के बाद मायके में रह रही थी बेटी, भाई बहन के बीच चल रहा था मुकदमा

श्रावस्ती जिले से सेवानिवृत्त हुए सीएमओ लवकुश के दो बेटियां और एक बेटा है। उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है। छह साल पूर्व बेटी ज्योति की शादी लखनऊ से की थी लेकिन ज्योति यहीं मायके में साथ रहकर ही उनका ख्याल रखती थी। उसकी 3 साल की बेटी ताशु भी साथ रहती थी। लवकुश के मुताबिक उसने अपनी सम्पत्ति दोनों बेटियों और उनके बच्चों के नाम कर दी थी इसी बात पर बेटा हर्षवर्धन नाराज चल रहा था। अक्सर इसको लेकर झगड़ा करता रहता था। भाई हर्षवर्धन और ज्योति के बीच कोर्ट में केस भी चल रहा था। बीती रात हर्षवर्धन ने अपने साथियों के साथ हमला बोला और बेटी ज्योति और 3 साल की नातिन ताशु को गोली मार दी। ज्योति की मौके पर ही मौत हुई जबकि ताशु ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बहनोई भी घायल हुआ, अन्य आरोपियों की खोज जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके साथ हमले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वही इस घटना में ज्योति का पति घायल हो गया है उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button