Uttar Pradesh

नम आंखों से दी शहीद लेफ्टिनेंट शशांक को विदाई…अंतिम यात्रा में उमड़ा हुजूम

अयोध्या, 24 मई 2025:

यूपी में अयोध्या में कौशलपुरी निवासी शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई। सिक्किम में साथी को बचाने में शहीद हुए लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी की अंतिम यात्रा में हुजूम उमड़ पड़ा। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत हजारों लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। सीएम के एलान के बाद शहीद लेफ्टिनेंट के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद भी सौंप दी गई।

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सौंपी 50 लाख की आर्थिक मदद

बता दें कि कौशलपुरी निवासी 24 वर्षीय लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी देश की पूर्वोत्तर सीमा सिक्किम में तैनात थे। वो अपने एक साथी को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी थी। साथी तो बच गया लेकिन वो नदी में डूब गए। उनका पार्थिव शरीर सेना के विशेष एयरक्राफ्ट से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट लाया गया। रात में उनका शव मिलिट्री हॉस्पिटल में रखा गया। सुबह कौशलपुरी में उन्हें अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। यहां अमेरिका से उनके पिता भी पहुंचे। शनिवार की सुबह से उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग जुटे। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शहीद लेफ्टिनेंट की माता को 50 लाख की आर्थिक मदद का प्रमाण पत्र सौंपा।

सीएम ने किया था मदद का एलान, एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

प्रभारी मंत्री शहीद की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए। उन्होंने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और कहा कि कहा शहीद शशांक का समर्पण, त्याग व बलिदान सदा स्मरणीय व प्रेरणादायी रहेगा। बता दें कि सीएम ने शुक्रवार को अयोध्याधाम में हुए एक कार्यक्रम के दौरान ही शहीद के परिवार को आर्थिक मदद का एलान किया था। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button