रायबरेली, 24 अक्टूबर 2025:
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत इस बार सभी लाभार्थी जोड़ों की बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की गई है। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस वर्ष जिले में कुल 786 जरूरतमंद बेटियों की शादी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आवेदनों का सत्यापन भी तेजी से कराया जा रहा है।
विवाह समारोह में शामिल होने से पहले दूल्हा-दुल्हन को बायोमेट्रिक या फेस अटेंडेंस दर्ज करानी होगी। यह प्रक्रिया बायोमीट्रिक डिवाइस, लैपटॉप या एंड्रॉइड मोबाइल से पूरी की जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि इससे योजना में किसी भी तरह की गड़बड़ी व फ़र्ज़ीवाड़े पर रोक लगेगी।
जिला समाज कल्याण विभाग शासन के निर्देश पर बायोमीट्रिक अटेंडेंस की तैयारी कर रहा है। जिले में सामूहिक विवाह समारोह 3 नवंबर को गन्ना कांटा मैदान, सतांव, 12 नवंबर को मिनी स्टेडियम, सलोन व 18 नवंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), रायबरेली में होगा।






