Lucknow City

तेज धमाके से नींद खुली…देखा तो कमरे में धधक रही थीं आग की लपटें, लाखों की गृहस्थी खाक

दो बाइक, टीवी, इन्वर्टर और गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख, इन्वर्टर की बैटरी से धमाका होने की आशंका

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 15 नवंबर 2025

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र स्थित बलसिंहखेड़ा गांव में शनिवार की सुबह एक किसान के घर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर परिवार की नींद खुली। जब वे बाहर आए तो देखा कि घर के बाहरी कमरे से आग की लपटें उठ रही हैं। परिवार ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर बाल्टियों से पानी डालना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

WhatsApp Image 2025-11-15 at 10.50.01 AM
Massive Fire Destroys Home Family Wakes to Loud Blast

गृहस्वामी किसान राममिलन के अनुसार रात को हम सभी कमरे में सो रहे थे। सुबह करीब चार बजे अचानक तेज धमाका हुआ। बाहर निकलकर देखा तो आग की लपटें उठ रही थीं। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। आग इतनी भीषण थी कि कमरे में रखी दो मोटरसाइकिल, टीवी, इन्वर्टर, धान, कपड़े और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

अनुमान है कि किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया है। वहीं धमाके की आवाज इन्वर्टर की बैटरी या टीवी फटने से होने की आशंका जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button