
अमित मिश्र
महाकुंभ नगर, 25 जनवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में घूम रहे यूट्यूबरों की फौज से साधु संत भी खफा हैं। मिश्री मठ हरिद्वार के मठाधिपति करौरी सरकार कहते हैं कि महाकुंभ के आयोजन के उद्देश्य को ये लोग अपने लालच में सुनियोजित ढंग से भटकाना चाहते हैं। कड़ा कानून बनाकर इन पर कार्रवाई करना चाहिए।
करोरी महाराज कहते हैं कि महाकुंभ में वायरल हुए लोग दरअसल वायरस हैं। मानसिक रूप से बीमार लोग अपने लालच में व्यापार कर रहे हैं। 144 साल का संयोग हो या माघ मेला ही क्यों न हो जहां साधु संत होते हैं वहां उनके दर्शन लाभ लेने चाहिए।
लालच में कर रहे गलत कार्य,कड़ा कानून बने
यूट्यूबर पैसा कमाने के लालच में इस आयोजन के उद्देश्य को प्रभावित कर रहे हैं। जूना अखाड़ा की आपत्ति सही है। एक कड़ा कानून बनाकर इन पर कार्रवाई करना चाहिए। हर्षा रिछारिया को सनसनी बनाने की कोशिश पूरी तरह गलत थी। मोनालिसा को उसका कारोबार तक नहीं करने दिया। महिलाओं को भी पूरा हक है। उनके साथ यूट्यूबरों को ऐसे नहीं पेश आना चाहिए। पूर्ण महाकुंभ का जो संदेश विश्व को जाना चाहिए वही जाए। यूट्यूबर कहीं से संचालित हैं। कड़ा कानून बनाकर इन पर कार्रवाई करना चाहिए।






