NationalPoliticsUttar Pradesh

मायावती बोलीं…अम्बेडकर प्रतिमाओं का अनादर, जुलूस पर हमले, सरकार का दोहरा चरित्र

लखनऊ 22 अप्रैल 2025:

बसपा मुखिया मायावती ने दलितों के साथ अन्याय और अत्याचार होने का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दलित समाज ऐसी पार्टियों से सावधान रहे। केंद्र व राज्य सरकारें दलितों का वोट हथियाने के लिए डॉ. अम्बेडकर के प्रति झूठा सम्मान दिखा रहीं हैं।

मध्य प्रदेश की घटना से सरकार कटघरे में

बसपा मुखिया मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर जारी बयान में मध्य प्रदेश की घटना का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुरैना में अम्बेडकर जुलूस पर हुए हमले में दलित की हुई हत्या व अनेकों के घायल होने की घटना निन्दनीय है। इसमें अभी तक दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं किये जाने से राज्य सरकार स्पष्ट संलिप्तता को लेकर कटघरे में है।

अंबेडकर जयंती पर कई राज्यों में हुईं शर्मनाक घटनाएं

बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर इस बार देश के कई राज्यों में इनकी प्रतिमा का अनादर व उस मौके पर कार्यक्रम/जुलूस पर सामंती तत्वों के हमलों में अनेक लोगों के हताहत होने की घटनाएं अति-शर्मनाक व यह सरकारों के दोहरे चरित्र का प्रमाण है। केन्द्र व सभी राज्य सरकारें दलितों पर ऐसे हो रहे अन्याय-अत्याचार व इनके महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के अनादर-अपमान की घटनाओं को गंभीरता से लेकर जरूर सख्त कार्रवाई करके इसे रोकें, वरना इन वर्गों के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।

अंबेडकर के प्रति सम्मान सरकार का छलावा

ऐसी जातिवादी घटनाओं से स्पष्ट है कि केन्द्र व राज्य सरकारें बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती आदि पर जो कार्यक्रम आयोजित करती हैं वे सब दलितों के वोट के स्वार्थ की खातिर पूर्णतः छलावा है। दलित समाज ऐसे दोहरे चाल, चरित्र व चेहरे वाली पार्टियों से जरूर सावधान रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button