
लखनऊ, 29 अप्रैल 2025:
बसपा प्रमुख एवं पूर्व सीएम मायावती ने मंगलवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर पार्टी नेताओं को एक बार फिर संदेश दिया। 24 घंटे में दूसरी बार उन्होंने आकाश आनंद के समर्थन में बयान जारी किया। पार्टी के लोगों से आकाश का मनोबल बढ़ाने और नकारात्मक चर्चाओं से दूर रहने की अपील की।

मायावती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मंगलवार को चार पोस्ट करते हुए कहा कि कुछ लोग नासमझी, जोश या विरोधी दलों के षड्यंत्र के चलते गलतियां कर बैठते हैं, जिनके चलते उन्हें पार्टी से बाहर करना पड़ता है। हालांकि समय के साथ जब वे गलती स्वीकार कर सुधार की दिशा में बढ़ते हैं, तो पार्टी हित में उन्हें फिर से शामिल भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा केवल बसपा में ही नहीं, बल्कि अन्य दलों में भी है।
मायावती ने जोर देकर कहा कि आकाश आनंद को लेकर कुछ स्वार्थी व अवसरवादी लोग लगातार मीडिया में गलत प्रचार कर रहे हैं, जो बसपा को कमजोर करना चाहते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ऐसे तत्वों से सतर्क रहें और आकाश आनंद का हौंसला बढ़ाएं ताकि वे पार्टी के कार्यक्रमों में पूरी ताकत से जुड़ सकें।
गौरतलब है कि मायावती ने पिछले साल आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें सभी पदों से हटाकर पार्टी से बाहर कर दिया गया। हाल ही में उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किया गया है, जिसके बाद से कई पूर्व नेता मायावती के निर्णयों की आलोचना कर रहे हैं। मायावती के ताजा संदेश को पार्टी के भीतर आकाश आनंद को दोबारा बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।







