
आगरा,21 जनवरी 2025
आगरा के कमला नगर में एक एमबीबीएस डॉक्टर ने 26 महीने के बच्चे को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगा दी, जिसकी कीमत 4300 रुपये थी। बच्चे के पिता प्रतीक गर्ग ने वैक्सीन का रैपर देखकर इसकी जानकारी ली, जिससे उन्हें गहरी चिंता हुई। डॉक्टर ने अपनी गलती मानते हुए लिखित में माफी मांगी और बच्चे की सेहत को लेकर गारंटी दी। घटना के बाद अस्पताल में हंगामा हुआ और परिजनों ने डॉक्टर को घेर लिया।
पिता ने थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने माफी मांग ली है और अभी कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। डॉक्टर के समर्थकों ने मामले को समझौते से सुलझाने का दबाव बनाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।






