
वाराणसी 12 जुलाई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में पूरे सावन माह के दौरान नगर निगम सीमा क्षेत्र में मांस व मछली की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। दुकानें खुली मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस मामले को लेकर नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर भी लगा दी गई है। शनिवार को नगर निगम ने शहरी क्षेत्र की निगरानी शुरू कर दी है।
दरअसल शुक्रवार को सावन माह का पहला दिन था। वाराणसी में इस दौरान शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस दौरान शुक्रवार को ही नगर निगम की बैठक बुलाई गई। इसमें कार्यकारिणी सदस्य हनुमान प्रसाद ने सावन में नगर निगम सीमा क्षेत्र में मांस, मछली की दुकानें बंद रखने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
महापौर अशोक कुमार तिवारी की ओर से निर्देशित किया गया कि सावन में नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट, मछली की दुकानें शत प्रतिशत बंद की जाएं। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से कार्यकाणिी के फैसले का पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया। पशु कल्याण अधिकारी संतोष पाल ने बैठक में सदस्यों को आश्वस्त किया कि सावन माह में शहरी सीमा में मीट-मछली की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।






