Uttar Pradesh

मेरठ : आप सांसद संजय सिंह का मोदी सरकार पर हमला, वक्फ कानून को बताया संविधान विरोधी

अनमोल शर्मा

मेरठ, 5 अप्रैल 2025:

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को मेरठ में केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों की गुलाम बन चुकी है।

संजय सिंह ने कहा कि सरकार वक्फ जैसे “वाहियात और बेकार” कानून लेकर आई है, जो सीधे तौर पर संविधान के खिलाफ है। उन्होंने दावा किया कि आरएसएस और भाजपा की नजर अब कैथोलिक चर्च की 17 करोड़ एकड़ जमीन पर है। उन्होंने चेताया कि इसके बाद मंदिरों और जैन धर्म स्थलों की संपत्ति पर भी सरकार का निशाना रहेगा।

“धर्म के नाम पर धंधा कर रही है बीजेपी”

आप नेता ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग धर्म के नाम पर धंधा कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वे देश को अदाणी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों के हवाले कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “देश के भाईचारे और एकता को कोई मिटा नहीं सकता। जिन्होंने अपराध और गुनाह में साथ दिया है, जनता उन्हें जवाब देगी। मोदी को न हिंदू, न मुस्लिम और न ही देश से कोई प्यार है।”

“अमेरिका के सामने नतमस्तक हैं मोदी”

अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार अमेरिकी दबाव में काम कर रही है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि सरकार अमेरिका से आंखों में आंखें डालकर बात करे।

“बिजली सब्सिडी खत्म कर दी, हमने मुद्दा उठाया”

संजय सिंह मेरठ के अपार चैंबर में एजुकेशन एंड बुनकर विकास समिति के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी कम कर दी है, जिससे आम जनता प्रभावित हो रही है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने संसद में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया और प्रभावित लोगों के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button