
अनमोल शर्मा
मेरठ, 16 मार्च 2025:
भाजपा सांसद एवं अभिनेता अरुण गोविल शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र मेरठ पहुंचे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जन समस्याओं पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मेरठ जैसे ऐतिहासिक और खूबसूरत शहर में लगे कूड़े के ढेर नर्क जैसी कल्पना कराते हैं।
मुख्यमंत्री को सौंपे थे विकास संबंधी प्रस्ताव
सांसद अरुण गोविल ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव सौंपे थे।
मेरठ के लिए प्रमुख प्रस्ताव
-मेरठ में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना
-मेरठ हवाई अड्डे की मांग
-हस्तिनापुर में संग्रहालय का निर्माण
-गढ़मुक्तेश्वर का सौंदर्यीकरण
-मेरठ में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था में सुधार
कूड़ा निस्तारण बना बड़ी चुनौती
सांसद ने कहा कि मेरठ में कूड़े के पहाड़ बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इनका सही निस्तारण अब तक नहीं हो सका है। उन्होंने इस समस्या को रहस्यमयी बताते हुए कहा कि जल्द ही अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम और प्रशासन से अपील की कि सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए ताकि मेरठ स्वच्छ और सुंदर बन सके।






