
अनमोल शर्मा
मेरठ,22 मई 2025:
• चंद्रशेखर आजाद की रैली में पहुंचे थे पांचों युवक, तलाश जारी
यूपी मेरठ के मवाना में चंद्रशेखर आजाद की रैली में शामिल होने पहुंचे पांच युवक गंग नहर में नहाते समय हादसे का शिकार हो गए। बुधवार को रैली में भाग लेकर लौटते वक्त ये सभी युवक नहर में नहाने गए थे, जहां अचानक पानी के बहाव में पांचों डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों और प्रशासन की मदद से तीन युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो युवक अब भी लापता हैं।
लापता युवकों की पहचान 19 वर्षीय सुहेल और 22 वर्षीय फरमान के रूप में हुई है, जो मेरठ के मोहल्ला भूसा मंडी, मेहताब सिनेमा के पास के निवासी हैं। उनके साथ रैली में गए साजिद, इब्राहिम और सुफियान को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और गोताखोरों की टीम को तलाश में लगाया गया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि युवकों के डूबने की सूचना मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और लापता दो युवकों की खोजबीन लगातार जारी है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है और परिजन बेसब्री से युवकों के मिलने का इंतजार कर रहे हैं।






