
अनमोल शर्मा
मेरठ,10 जून 2025:
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के मेधपुर गांव में सोमवार को ईद के दिन बकरा बेचने को लेकर हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। इस विवाद में 25 वर्षीय युवक अफजाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस के अनुसार, अफजाल और उसके पड़ोसी नौशाद व इसरार के बीच बकरा बेचने को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। सोमवार को जब अफजाल अपने परिवार के साथ बकरे बेच रहा था, तब नौशाद और इसरार ने विरोध किया। बहस बढ़ी और नौशाद ने पीछे से अफजाल पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल अफजाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने देर रात छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।






