अनमोल शर्मा
मेरठ,5 मार्च 2025:
यूपी के मेरठ के सीजेडीएवी इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा केंद्र पर हिजाब पहनने के कारण 12वीं कक्षा की एक छात्रा को परीक्षा देने से रोकने का मामला सामने आया है। ग्राम नरहेड़ा की रहने वाली बीआर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ने इस फैसले के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत कर न्याय की मांग की है।
छात्रा ने बताया कि उसने 21 फरवरी को फिजिक्स और 27 फरवरी को केमिस्ट्री की परीक्षा दी, लेकिन परीक्षा निरीक्षण टीम ने सख्त हिदायत दी कि अगली परीक्षा में हिजाब पहनकर आने पर उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। जब छात्रा ने इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल अल्पना जैन से बात की, तो उन्होंने उसे परीक्षा देने की अनुमति दी, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया की सीबीएसई की चेकिंग टीम के आने पर हिजाब हटाने के लिए कहा जा सकता है।
छात्रा का कहना है कि यह धार्मिक भेदभाव का मामला है और स्कूल प्रशासन को धर्म के आधार पर भेदभाव करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उसने आशंका जताई कि अगर उसे परीक्षा से रोका गया तो उसका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा। उसकी अगली परीक्षा 8 मार्च को गणित की है है। जिलाधिकारी ने छात्रा को आश्वासन दिया है की पहले वह स्कूल प्रिंसिपल से बात कर ले यदि कार्रवाई न हो तो उन्हें सूचित करे। स्कूल की प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया है की छात्रा को दो परीक्षाएं देने दिया गया है और आगे भी उसे कोई परेशानी नही होगी।