Uttar Pradesh

कमर में शराब का क्वार्टर लगा नशे में किया स्कूल में उपद्रव…छात्रों को गालियां, शिक्षिकाओं से अभद्रता

मेरठ, 16 मार्च 2025:

यूपी के मेरठ जिले के रोहटा थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल जिठौला में नशे में धुत युवक ने जमकर उपद्रव किया। कमर में असलहे की तरह शराब का क्वार्टर लगाए युवक ने अपना नाम बताया और शर्ट उतारकर शिक्षिकाओं को एमडीएम में दलिया न देने को फटकार लगाई। छात्रों को गालियां दीं इस पूरे तमाशे का वीडियो बनते देख उसने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं। फिलहाल वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो बनते देख शर्ट उतारकर करने लगा अभद्रता

प्राथमिक स्कूल में होली की छुट्टी से पूर्व आम दिनों की तरह स्कूल चल रहा था। बच्चे क्लास में थे शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं। इसी दौरान गांव का ही शिवकुमार उर्फ बबला गुर्जर नामक युवक स्कूल में दाखिल होता है। वो छात्रों को गालियां देकर उन्हें बाहर भेजने लगता है। इसी दौरान शिक्षिकाएं एतराज करतीं है तो वो उन्हें ज्ञान देने लगता है कि सुबह एमडीएम में दलिया तक नहीं दी। जब उसे आभास होता है कि वीडियो बन रहा है तो वो शर्ट उतारकर धमकाने लगता है। मोबाइल छीनने की कोशिश करता है लेकिन शिक्षिका का गुस्सा देखकर वो ये प्रयास छोड़ देता है। इस दौरान वो कमर में आधा खाली क्वार्टर लगाए रखता है। किसी तरह मामला शांत होता है।

पुलिस ने केस दर्ज कर उत्पाती युवक को जेल भेजा

वीडियो वायरल होने और शिकायत मिलने पर पुलिस सक्रिय हो जाती है। शर्मनाक और दुःसाहस भरीं युवक की हरकत पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने छानबीन कर आरोपी बबला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत के बाद गिरफ्तारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button