
अनमोल शर्मा
मेरठ, 18 अगस्त 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में दिल्ली रोड पर सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित भुनी टोल प्लॉजा पर कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी पर जा रहे सैनिक से किया गया अमानवीय व्यवहार सुर्खियों में आ गया। सैनिक की बांधकर पिटाई फिर गुस्से में ग्रामीणों के पलटवार से एनएचएआई भी सक्रिय हुआ और उसने टोल कलेक्शन एजेंसी पर 20 लाख का जुर्माना लगाने के साथ भविष्य में सेवाएं देने पर भी रोक लगा दी।
ड्यूटी पर लौट रहे सैनिक व उसके भाई के साथ टोलकर्मियों ने की मारपीट व अशोभनीय व्यवहार
बता दें कि सरूरपुर थाना क्षेत्र में भुनी टोल प्लॉजा के पास ही गांव में सेना के जवान कपिल का घर है। वो कांवड़ यात्रा के दौरान छुट्टियां लेकर अपने घर आया था। छुट्टियां खत्म हुईं और ड्यूटी पर लौटने के लिए रविवार की रात कपिल अपने चचेरे भाई संग दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था। प्लॉजा के नजदीक ही गांव होने से टोल टैक्स में छूट की बात को लेकर कहासुनी हुई फिर टोलकर्मियों ने कपिल को बांधकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पिता की एफआईआर पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ग्रामीणों ने अपमान का आरोप लगाते हुए टोल प्लॉजा पर धावा बोला
इस पूरे तमाशे को देखकर एक सैनिक के साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने भुनी टोल प्लॉजा पर धावा बोल दिया। इस दौरान जो भी हाथ लगा। उसकी धुनाई कर दी गई। प्लॉजा के ऑफिस पर पथराव किया गया। पुलिस प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाती रही लेकिन भीड़ बढ़ती गई और उनका गुस्सा भी। कई संगठन भी मैदान में कूद पड़े।
एनएचएआई ने लिया घटना का संज्ञान, कड़ी कार्रवाई से दिया संदेश
फिलहाल सैनिक व उसके भाई के साथ मारपीट दुर्व्यवहार की गूंज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) तक पहुंची। उसने अपने एक्स हैंडल से अपनी प्रतिक्रिया दी। इसमे साफ कहा गया कि 17 अगस्त को NH-709A के मेरठ-करनाल खंड पर भूनी टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा सेना के जवान के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर टोल संग्रहकर्ता एजेंसी मेसर्स धर्म सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और टोल संग्रहकर्ता फर्म को भविष्य में टोल प्लाजा बोलियों में भाग लेने से रोकने और सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एनएचएआई ने कहा…यात्रियों के साथ ये व्यवहार अक्षम्य अपराध
NHAI टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा किए गए इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। NHAI ने इस घटना पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यात्रियों को सुरक्षित और निर्बाध यात्रा उपलब्ध कराना प्राधिकरण की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हर स्तर पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।






