अनमोल शर्मा
मेरठ, 15 जून 2025:
मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में खजूरिया पुलिया पर शनिवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 25 हजार रुपये का इनामी डकैत वसीम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
वसीम एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहा था। पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी, उसने इलाके में घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख वसीम ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
वसीम परीक्षितगढ़ क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में वांछित था। उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।