मुरादाबाद,4 जनवरी 2025
मुरादाबाद में सपा विधायक समरपाल से 15 करोड़ रुपये कीमत का बंगला खाली करवा लिया गया। यह बंगला नगर निगम द्वारा 15 साल के लिए आवंटित किया गया था, लेकिन जब आवंटन अवधि पूरी हो गई, तो निगम ने विधायक को नोटिस भेजा। नोटिस के बाद भी बंगला खाली नहीं किया गया, तो नगर निगम ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर भवन को खाली करवा लिया। इसके अलावा, कंपनी बाग इलाके में स्थित एक और भवन भी खाली कराया गया।
यह कार्रवाई मुरादाबाद नगर निगम के भूमि कब्जा मुक्ति अभियान का हिस्सा है, जिसमें पिछले आठ महीने में करीब 9 अरब रुपये की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। सपा विधायक समरपाल का बंगला खाली कराए जाने से इलाके में थोड़ी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को शीघ्र काबू में कर लिया।