Uttar Pradesh

मेरठ: तिरंगा यात्रा में उमड़ा जोश… भारत व सेना की जय-जयकार से गूंज उठा आकाश

अनमोल शर्मा

मेरठ, 16 मई 2025:

यूपी में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उत्सव जारी है। इसी कड़ी में मेरठ जिले में हजारों लोगों का जन सैलाब हाथों में तिरंगा थाम कर निकल पड़ा। वंदे मातरम व भारतीय सेना जिन्दाबाद के उद्घोष से आकाश गूंज उठा। वक्ता बोले हमारी बहनों का सुहाग उजाड़ने वालों से सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से बदला ले लिया।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा के आह्वान पर हर वर्ग के लोग सुबह से ही बच्चा पार्क पर जुटना शुरू हो गए। सैकड़ों की भीड़ कुछ ही देर में हजारों लोगों के सैलाब में बदल गई। हर हाथ मे तिरंगा और वंदे मातरम का उद्घोष जीत का महोत्सव बनकर दिख रहा था। तमाम लोग ऐसे भी थे जो जोश और जज्बा देखकर रास्ते में तिरंगा यात्रा के शामिल होने से खुद को रोक न सके।

तिरंगा यात्रा कई किलोमीटर लंबी थी। यात्रा के दौरान शहर की सड़कों पर भारत माता की जय, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। इस दौरान भाजपा के तमाम नेता ,विधायक, और पदाधिकारी भी यात्रा में शामिल हुए । भाजपाइयों ने लोगो को ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां गिनाई । भाजपा विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना और सरकार ने उन आतंकियों से बदला ले लिया जिन्होंने हमारी बहनों की मांग सूनी की थी। भारत मे ये साबित कर दिया उसकी सेना सबसे ताकतवर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button