
अनमोल शर्मा
मेरठ, 6 नवम्बर 2024:
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को छापेमारी में लाखों रुपए मूल्य की एक्सपायर दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। इन दवाइयों पर पुरानी एक्सपायरी डेट मिटाकर नई तारीख लगाई जा रही थी, ताकि उन्हें मार्केट में फिर से सप्लाई किया जा सके। छापेमारी से पहले ही आरोपी फरार हो गए, जबकि मंडल औषधि निरीक्षक पीयूष शर्मा के नेतृत्व में टीम ने दवाइयों को जब्त कर लिया है।
मामला तब सामने आया जब पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ रोड पर स्थित एक मकान में एक्सपायर दवाइयों का भंडार रखा गया है। इन दवाइयों की एक्सपायरी डेट को केमिकल से हटाकर फिर से नई तारीख डालकर बाजार में बेचा जा रहा था। मंगलवार को की गई इस छापेमारी में पुलिस को 2019 से 2023 के बीच एक्सपायर हो चुकी दवाइयों का बड़ा स्टॉक मिला।
छापेमारी के दौरान औषधि विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और दवाइयों के साथ उन मशीनों को भी जब्त किया गया, जिनसे इनकी डेट बदलने का काम किया जा रहा था। औषधि निरीक्षक पीयूष शर्मा ने बताया कि एक्सपायर दवाइयां न केवल बेअसर होती हैं, बल्कि रोगियों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो सकती हैं। एक्सपायर होने के बाद दवाइयों की चिकित्सीय क्षमता समाप्त हो जाती है, जिससे वे बीमारी के इलाज में विफल रहती हैं।
इस निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, राजीव राय और नगर निगम, जल निगम तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।