Uttar Pradesh

मेरठ मेट्रो की शुरुआत जून 2025 से

मेरठ, 8 सितंबर,2024

अंशुल मौर्य

मेरठवासियों को एक और खुशखबरी जल्दी मिलने वाली है। शहरवासियो के लिए अब मेट्रो जून 2025 से मिलने वाली है।

 खास बात ये है कि शहर के अंदर रैपिड और मेट्रो का एक ही ट्रैक रहने वाला है, जो इतिहास में पहली बार होने वाला है। एनसीआरटीसी ने हाई टेक सुविधा लैस मेट्रो ट्रेन के प्रस्तावित संचालन को ऐतिहासिक बताया गया है। 

मेट्रो मेरठ के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। मेट्रो से मेरठ की सड़को पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। इस मेट्रो में वैसे तो मात्र 3 डब्बे होंगे जिसमे 500 से अधिक लोग एक बार में सफर कर सकेंगे। मेट्रो के गेट पर इमरजेंसी बटन की भी सुविधा है,एयर कंडीशन है,चार्जिंग के हर सीट में दो दो प्वाइंट,समान रखने के लिए जगह बनाई, खड़े होने की सुविधा बेहतर की गई है और इस मेट्रो को स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने वाली है।
13 मेट्रो स्टेशन होंगे मेरठ में

तिरंगा लगी इस मेट्रो के लिए मेरठ में 13 स्टेशन होने वाली है। इसकी शुरुआत मेरठ दक्षिण से मेरठ नॉर्थ यानी की मोदीपुरम तक चलेगी।
मेरठसाउथ, परतापुर, रिठानी शताब्दी नगर,ब्रह्मपुरी,मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल, एम ई एस कॉलोनी, डॉरली,मेरठ नॉर्थ,मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो आखिरी स्टेशन होगा।

जून 2025 में शुरू हो जाएगी मेट्रो

एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने बताया कि जून 2025 में मेट्रो को शुरू करने का प्लान है, अप्रैल 2025 में इसका ट्रायल शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि ये इतिहासिक रहने वाली है,रैपिड और मेट्रो एक ही ट्रैक में है,इससे मेरठ से दिल्ली तक का सफर आसान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button