
अनमोल शर्मा
मेरठ, 25 जनवरी 2025:
यूपी के मेरठ जिले में भाई भाभी व उनके बच्चों की हत्या के आरोपी नईम को मार गिराने के बाद पुलिस ने उसके साथी सलमान को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। सुबह वो मौके का फायदा उठा कर भाग निकला था।
नईम ने की थी पांच लोगों की हत्या
बता दें कि मेरठ जिले के सुहेल गार्डन क्षेत्र में नईम ने अपने सौतेले भाई मोईन समेत उसके पूरे परिवार का कत्ल कर दिया था। मृतकों में उसकी पत्नी आसमा व तीन बेटियां शामिल थीं। घटना के बाद फरार हुए नईम व उसके साथी पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित कर पुलिस टीमों ने उनकी खोजबीन शुरू की थी। भेष बदलने में माहिर नईम को पुलिस ने शनिवार की भोर में ही खोज निकाला था लेकिन फायरिंग कर भागने की कोशिश पर पुलिस की गोली से वो ढेर हो गया। इस दौरान समर गार्डन इलाके से उसका साथी सलमान भागने में कामयाब हो गया।
सुबह फरार हुए सलमान को भी मुठभेड़ में पकड़ा
पुलिस शनिवार को ही दोपहर बाद फरार साथी सलमान तक भी पहुंच गई। उसने एक बार फिर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस तरह शनिवार को गत नौ जनवरी को हुए सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस की खोजबीन पर विराम लग गया। पुलिस की इस कार्रवाई से घटनास्थल के आसपास रहने वाले अनीस व अन्य लोगों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की है।