Uttar Pradesh

पहले बंगाल हिंसा का जताया विरोध फिर दरोगा की कैप छीनी, चूड़ी दिखाकर दौड़ाया

अनमोल शर्मा

मेरठ, 20 अप्रैल 2025:

यूपी के मेरठ जिले में मुर्शिदाबाद में हिंसा मामले में सड़क पर उतरे संगठन ने पहले तो सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद वहां ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों से उलझ गए। एक दरोगा की टोपी उतार ली जमकर गालियां बकीं और उन्हें दौड़ा भी लिया। इस दौरान पुलिस बचाव मुद्रा में उन्हें इन हरकतों से रोकती रही। प्रदर्शनकारियों की ये हरकतें महकमे व आम जनमानस में चर्चा बनी रहीं।

कमिश्नरी चौराहे पर विरोध जताने पहुंचा था हिंदू स्वाभिमान परिषद

ये नजारा रविवार को मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर देखने को मिला। यहां हिंदू स्वाभिमान परिषद नामक संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र हुए। भीड़ जुट गई तो सभा शुरू हुई। पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार का जिक्र करते हुए सीएम ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में हिंदुओं के हो रहे पलायन पर चिंता जाहिर करते हुए राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग रखी गई। संगठन के कुछ लोग कार से आये थे इसी कार में सीएम ममता का प्रतीकात्मक पुतला रखा था।

पुतला जलाने से रोकने पर पुलिसकर्मियों के साथ किया अपमानजनक व्यवहार

संगठन के लोगों ने जलाने के लिए कार से पुतला निकाला पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो लोग पुतला लेकर भाग खड़े हुए तो पीछे पीछे पुलिसकर्मी भी दौड़े। बस यहीं से प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए। नौबत अभद्रता और गाली गलौज तक आ गई। दरोगा नीतीश

मिश्रा की कैप छीन ली। वहां मौजूद महिलाएं पुलिसकर्मियों को चूड़ियां निकालकर पहनने का इशारा करने लगीं। पुलिस उनकी टीका टिप्पणी को सुनकर भी अनसुना कर आगे बढ़ती रही लेकिन भीड़ उनके पीछे लग गई। हालांकि कुछ नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच बातचीत भी हुई लेकिन तैश में आए कार्यकर्ता शांत नहीं हुए एक दरोगा को दूर तक दौड़ा लिया। फिलहाल प्रदर्शन के दौरान संगठन की इस हरकत को लेकर महकमे में नाराजगी है और कमिश्नरी चौराहे से गुजर रहे लोग भी अचरज में दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button