
अनमोल शर्मा
मेरठ, 23 मार्च 2025:
मेरठ के कैंट स्टेशन पर स्थित रेलवे बोर्ड की जमीन पर अवैध मजार के निर्माण को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने आरोप लगाया कि रेलवे बोर्ड की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से मजार का निर्माण शुरू कर दिया था। इसके साथ ही वहां बिजली की भी चोरी की जा रही थी, जिससे रेलवे को नुकसान हो रहा था। हाल ही में यह मजार विवादों में आ गई थी, क्योंकि इसके निर्माण से जमीन पर अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा था।
उन्होंने मांग की कि रेलवे बोर्ड जल्द से जल्द इस अवैध मजार को हटाकर जमीन को पूरी तरह से कब्जा मुक्त बनाए। प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध मजार को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।






