अनमोल शर्मा
मेरठ, 30 जुलाई 2025:
यूपी के मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव में एक टेंट कारोबारी ऋतिक की मंगलवार शाम हत्या कर दी गई। आरोपी युवक रोहित चाकू से उसका गला रेतकर मौके से फरार हो गया। हत्या के पीछे टेंट के सामान और भुगतान को लेकर हुए विवाद को कारण बताया जा रहा है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी रोहित के घर पर हमला करने और आग लगाने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को संभालते हुए लोगों को शांत कराया। हालांकि ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी भी की।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रोहित ने अपने घर पर जन्मदिन पार्टी के लिए ऋतिक से टेंट का सामान मंगवाया था। सामान लौटाते समय ऋतिक ने बकाया पैसे मांगे और कुछ सामान को दुकान के अंदर रखने को कहा। इससे नाराज होकर रोहित ने पहले गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। थोड़ी देर बाद वह धारदार हथियार लेकर लौटा और ऋतिक पर हमला कर दिया।
घटना के बाद से रोहित फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। एसपी सिटी ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।