Uttar Pradesh

मेरठ : ड्रोन चोर का फर्जी वीडियो बनाकर फंसीं दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, पुलिस ने दर्ज किया केस

अनमोल शर्मा

मेरठ, 6 अगस्त 2025:

यूपी के मेरठ शहर में ड्रोन उड़ने और ड्रोन के जरिए रेकी कर चोरी की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी वीडियो अब पुलिस की निगरानी में हैं। सीएम योगी की सख्ती के बाद मेरठ पुलिस ने दो महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उन पर केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी क्षेत्र की सरस्वती लोक कॉलोनी में रहने वाली मीनाक्षी रणवीर और meerut_twins_454 के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वाली दूसरी महिला ने रात के समय एक स्क्रिप्टेड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस वीडियो में वे खुद को ड्रोन चोर के पीछे भागते हुए दिखा रही हैं।

पुलिस जांच में यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और स्क्रिप्टेड पाया गया, जिसे केवल फॉलोवर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए बनाया गया था। पुलिस ने इसे एक साजिश के तहत अफवाह फैलाने का मामला माना है। ब्रह्मपुरी थाने में दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। हालांकि, पूछताछ के बाद दोनों को थाने से ही जमानत दे दी गई।

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि मेरठ में ड्रोन से संबंधित अफवाहें तेजी से फैल रही थीं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस निगरानी कर रही है। अब तक ड्रोन अफवाह से जुड़े 26 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। 35 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई जारी है। एसएसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button