
अनमोल शर्मा
मेरठ, 30 जून 2025:
विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने मेरठ के दिल्ली-देहरादून हाईवे (NH-58 ) पर स्थित दुकानों, ढाबों और अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों पर एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इन प्रतिष्ठानों पर उनके वास्तविक मालिकों के नाम और पहचान स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हों, ताकि हिन्दू देवी-देवताओं के नामों का दुरुपयोग रोका जा सके।
बघरा, मुजफ्फरनगर स्थित योग साधना यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने इस पहल का नेतृत्व किया। उन्होंने इस दौरान अपने बयान में कहा कि खाने को अशुद्ध करने वाले गैंग के लोग धर्म भ्रष्ट करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर साल कांवड़ मार्ग पर लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री जाते हैं, और ऐसे में हाईवे पर खाद्य प्रतिष्ठानों को देवी-देवताओं के नाम पर नहीं, बल्कि असली मालिक के नाम पर संचालित किया जाना चाहिए।
स्वामी यशवीर महाराज ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रतिष्ठान इस मांग का पालन नहीं करते हैं, तो वे पुलिस से शिकायत करेंगे। यह अभियान धार्मिक शुद्धता और सार्वजनिक पारदर्शिता से जुड़ा है।