NationalPoliticsUttar Pradesh

मिल्कीपुर उपचुनाव : जनसभा में गरजे सीएम योगी… अखिलेश यादव और सपा पर हमलों की बौछार

अयोध्या, 24 जनवरी 2025:

यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। सभा के दौरान योगी के निशाने पर समाजवादी पार्टी और उसके नेता रहे। उन्होंने कहा कि सपा के लोग माफिया को बढ़ावा देते हैं। माफिया के लिए सपा नेता आंसू बहते हैं।

योगी फिर बोले… देख सपाई, बिटिया घबराई

मिल्कीपुर क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज में हुई सभा में सीएम योगी ने कहा कि सपा की सरकार में बेटियां सड़क पर नहीं निकल सकती थीं। अयोध्या जनपद में 12 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप के आरोपी मोईद खान का नाम लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म जैसी घटना में सपा मुखिया ने डीएनए जांच की मांग उठाई जबकि ऐसे मामले में पीड़िता का बयान ही पर्याप्त है। सीएम ने फिर से नारे के अंदाज में कहा… देख सपाई, बिटिया घबराई।

तब अपराधियों को मिलता था ओहदा, अब भेजा जाता जहन्नुम

सीएम योगी ने सपा पर लगातार हमले किए। कहा कि सपा की सरकार में भूमाफिया आम लोगों की संपत्ति पर कब्जा कर लेते थे। जो जितना बड़ा डकैत होता, उसे उतना बड़ा ओहदा दिया जाता था। भाजपा की सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ है। माफियाओं को जहन्नुम भेजा जा रहा है। आम लोग सुरक्षित महसूस करते हैं। व्यापारियों को भी सुरक्षा का एहसास हो रहा है।

फिर उठाया कारसेवकों पर फायरिंग का मुद्दा

उपचुनाव की घोषणा के बाद पहली बार मिल्कीपुर पहुंचे योगी ने कहा कि आज अयोध्या का विकास हो रहा है।अयोध्या के लोग दुनिया में कहीं भी जाते हैं तो उनका सम्मान होता है। सपा की सरकार में राम की पैड़ी पर जल सड़ता रहता था श। अब लाखों लोग डुबकी लगा रहे हैं। रामनगरी को उसका गौरव प्राप्त हो रहा है। दूसरी तरफ सपाइयों ने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया था। कारसेवकों पर गोली चलवाई थी। इनके हाथ कारसेवकों के खून से सने हैं।

अखिलेश कर रहे महाकुंभ के बारे में दुष्प्रचार

सीएम योगी ने महाकुंभ के बहाने भी सपा पर हमला किया। कहा कि महाकुंभ में करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं लेकिन सपा महाकुंभ का विरोध कर रही है। अखिलेश व सपा के अन्य लोग महाकुंभ के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं। लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

विपक्ष

उन्होंने प्रमुख विरोधी दल पर परिवारवाद को लेकर भी हमला किया। कहा कि विकास में जातिवाद और परिवारवाद बाधक है। विपक्ष को अपने परिवार की चिंता है। परिवारवादी लोग जातिवाद के नाम पर समाज को तोड़ना चाहते हैं। दूसरी तरफ, भाजपा में परिवारवाद नहीं विकासवाद और राष्ट्रवाद है।

हैरिंग्टनगंज का नाम बदलने की कही बात

उन्होंने मिल्कीपुर क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज का नाम बदलने की भी बात कही। बोले कि इस इलाके का नाम आज भी हैरिंगटनगंज है। हम गुलामी की मानसिकता लेकर कब तक चलते रहेंगे। हम राम और कृष्ण की परंपरा को मानने वाले हैं। सपा की चलती तो अयोध्या नाम को खत्म कर दिया जाता।

जनसभा में मौजूद रहे कई मंत्री

जनसभा के दौरान प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के साथ कई नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button