
अयोध्या, 18 जनवरी 2025:
यूपी के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए दाखिल चार निर्दल प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के दौरान शनिवार को खारिज कर दिए गए। इन नामांकन पत्रों को तकनीकी खामियों के चलते खारिज किया गया है।
भाजपा व सपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र मिले वैध
मालूम हो कि उपचुनाव के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। उनकी शनिवार को जांच की गई। इस दौरान चार नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। भाजपा प्रत्याशी चद्रभान पासवान, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद समेत 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए है। 20 जनवरी तक नाम वापसी होगी। उसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव निशान आवंटित कर दिए जाएंगे। मालूम हो कि 5 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। 8 फरवरी को मतगणना कराई जाएगी।