
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 20 सितंबर 2025 :
यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पहली अमृत फार्मेसी का शुभारंभ किया। अमृत फार्मेसी के फायदे गिनाकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. कहा कि न भूकंप आया न हाइड्रोजन बम फूट रहा। बिना प्रमाण राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होते हुए भी लगातार गैर जिम्मेदराना बयान दे रहे हैं। जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं।
मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में जिले की पहली अमृत फार्मेसी के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यहां कैंसर और हृदय रोगों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं सस्ती दरों पर मिलेगी। इसके साथ ही दवा ब्रांडेड कम्पनियों की रहेंगी। फार्मेसी से जरूरतमंद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी कहते हैं हम भूकंप ले आएंगे लेकिन भूकंप नहीं आया। कभी कहते हैं हाइड्रोजन बम फोड़ देंगे, वह भी नहीं फूटता।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि आप शपथ पत्र दे दीजिए, तो वह शपथ पत्र नहीं देते। आप चुनाव आयोग से संतुष्ट नहीं हैं तो कोर्ट के पास जाइए। वह कोर्ट भी नहीं जाना चाहते। केवल मनमाने आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा। बिना प्रमाण कोरी बयानबाजी से जनता बहकावे में नहीं आने वाली। गैर जिम्मेदारी से भरे बयान देकर वो नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को भी ठेस लगा रहे हैं।