गोरखपुर, 20 जून 2025:
यूपी के गोरखपुर में भगवानपुर टोल प्लाजा पर एक्सप्रेसवे के लोकार्पण समारोह में औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेवा, सुशासन और विकास के ब्रांड एंबेसडर हैं। उनके नेतृत्व में आठ साल में विकास के नित नए आयाम छूते हुए उत्तर प्रदेश देश में निवेश का सबसे अच्छा गंतव्य बना है।
मंत्री ने कहा कि विकास में कनेक्टिविटी की सीधी भूमिका होती है। कनेक्टिविटी जितनी बेहतर होगी, विकास की रफ्तार उतनी तेज होगी। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे सिर्फ सड़क नहीं है बल्कि विकास की नई दिशा और समृद्धि का नया मार्ग है। उन्होंने कहा कि आज यूपी भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बना है तो इसमें कनेक्टिविटी का बड़ा योगदान है।
जलशक्ति मंत्री और गोरखपुर जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा का माहौल देकर उत्तर प्रदेश को प्रगति का रास्ता दिखाया है। जनता ही सीएम योगी की ताकत है और इसी ताकत के दम पर आठ साल में एक दिन छुट्टी लिए बिना उन्होंने प्रदेश को गुंडागर्दी से मुक्ति दिलाई है।
मुख्य सचिव एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि देश में 42 प्रतिशत एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे की सर्वाधिक भागीदारी अकेले उत्तर प्रदेश की है। गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा होते ही यह बढ़कर 62 प्रतिशत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक क्लस्टर बनेंगे। इसके लिए गोरखपुर में 150 एकड़ और अंबेडकर नगर में एक हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे उम्मीदों और अवसर का मार्ग बनेगा।