हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 5 मई 2025:
यूपी के गोरखपुर क्लब परिसर में सोमवार को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जिम सेंटर का लोकार्पण किया। मंत्री ने अत्याधुनिक उपकरणों से लैस जिम सेंटर के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस दौरान मंत्री मीडिया से भी रूबरू हुए। पहलगाम आतंकी घटना को लेकर कहा पाकिस्तान ने जितना सोचा नहीं होगा उससे अधिक उन्हें भुगतना पड़ेगा।
गोरखपुर क्लब को मिला जिम सेंटर, मंत्री ने किया लोकार्पण
गोरखपुर क्लब का शुमार महानगर के पुराने क्लबों में किया जाता है। यहां सोमवार को मंत्री पंकज चौधरी द्वारा जिम सेंटर के लोकार्पण से क्लब के सदस्यों में खुशी दिखाई दी। लोगों ने उपकरणों पर अपने हाथ पैर भी आजमाए। मीडिया से मुखातिब होकर मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि पहलगाम कायराना हमला था। पीएम ने कह दिया है कि जितना सोचा नहीं होगा पाकिस्तान को उससे ज्यादा भुगतना होगा। केवल गोला बारूद चला करके लड़ाई नहीं होती है डिप्लोमेटिक लड़ाइयां भी चल रही हैं। पीएम ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को छूट दे दी है। योजना रणनीति बनाकर सेना इसका जवाब दे रही है और आगे भी देती रहेगी।