Madhya PradeshPolitics

कर्नल सोफिया पर बयान देने वाले मंत्री विजय शाह लापता, सूचना देने वाले को 11 हजार का इनाम, कांग्रेस ने लगाए शहर में पोस्टर

इंदौर, 24 मई 2025

मध्य प्रदेश में बीते दिनों अपने बयान से विवादों में घिरे भाजपा मंत्री विजय शाह को लेकर के अब प्रदेश में नया बवाल मच गया है। अब मंत्री को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस के इंदौर जिले के एक नेता ने दावा किया है कि मंत्री विजय शाह लापता हो गए है। लापता हो चुके मंत्री के लिए कांग्रेस ने शहर भर में गुमशुदगी के पोस्टर भी लगवाए है और ऐलान किया है कि जो भी जनजातीय मामलों के मंत्री के बारे में ‘सूचना’ देगा उसे 11,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

वहीं इस मामले में कांग्रेस ने शनिवार को कहा, “हमने ये पोस्टर इसलिए लगाए हैं क्योंकि मंत्री शाह कहीं भी नहीं दिख रहे हैं, यहां तक ​​कि कैबिनेट बैठकों में भी नहीं।” इंदौर जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, जिन्होंने जिले में पोस्टर लगाए हैं, ने कहा कि जब तक भाजपा नेता इस्तीफा नहीं दे देते,  तब तक कांग्रेस अपना आंदोलन जारी रखेगी।

बता दे कि 12 मई को जिले के महू के पास एक कार्यक्रम में शाह ने कहा था कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘अपनी ही बहन’ का इस्तेमाल करके सबक सिखाया है। माना जा रहा है कि वह कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनके भाषण के 24 घंटे से भी कम समय बाद उनके बयान पर स्वतः संज्ञान लिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद, सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें फटकार लगाई और मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button