
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 14 दिसंबर 2024:
यूपी के मिर्जापुर में रीवा हाईवे पर शुक्रवार रात हुए हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। शनिवार सुबह हादसे की जानकारी हुई। युवक बर्थडे पार्टी के लिए निकला था।
यह दुर्घटना लालगंज क्षेत्र के पतुलकी गांव के पास हुई। मृतक की पहचान प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के घोरही पांडेपुर गांव निवासी 24 वर्षीय मानवेन्द्र प्रताप सिंह केत्ररूप में हुई। युवक के मोबाइल से पुलिस ने प्रयागराज में पढ़ रहे उसके भाई को सूचना दी। शनिवार सुबह पिता पंचराज सिंह व अन्य परिजन लालगंज थाने पहुंचे। बताया कि मानवेन्द्र किसी के साथ बर्थ-डे पार्टी में लालगंज के लिए निकला था। मानवेन्द्र बीए फाइनल का छात्र था।





