
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 5 अप्रैल 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले में लालगंज क्षेत्र के कुशियरा जंगल में शनिवार को पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने गो-तस्करी के मामले में वांछित 20 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई।
पुलिस के अनुसार जंगल में चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरा देख युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे काबू में कर लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके से पुलिस ने एक तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। आरोपी की पहचान आशीष कुमार निवासी मचहां (कुशहां) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना लालगंज में गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट सहित कई केस दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 20 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।






