Uttar Pradesh

मिर्ज़ापुर: बाढ़ में नुकसान पर किसानों को नहीं मिला मुआवजा…कांग्रेस का थाली बजाकर प्रदर्शन

संतोष देव गिरि

मिर्ज़ापुर, 16 सितंबर 2025 :

यूपी के मिर्जापुर जिले में बाढ़ के दौरान फसलों को नुकसान पर किसानों को मुआवजा न देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में थाली बजाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान खाद संकट का भी मुद्दा रखा गया। नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार सिर्फ उद्योगपतियों का हित सोचती है।

मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में जमा हुए कांग्रेसियों के साथ तमाम किसान भी मौजूद रहे। इस दौरान थाली बजाकर प्रदर्शन करते हुए वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा भी लगाया गया। जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह पटेल ने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। मिर्जापुर में बाढ़ का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं मिला। जनपद के किसी भी सहकारी समिति पर यूरिया खाद की व्यवस्था नहीं है।

पूर्व विधायक भगौती प्रसाद चौधरी ने कहा जमालपुर ब्लॉक में बाढ़ के कारण तमाम गांवों में भारी नुकसान हुआ है। ओडी ग्राम सभा जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की है। गांव में नदी का तटबंध कई जगह टूट गया और 50 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं। मांग किया कि किसानों के नुकसान का सर्वे करा कर उचित मुआवजा देने की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर गुलाब चंद पांडेय, रमेशचंद्र प्रजापति,आनंद त्रिपाठी, राजधर, मनीष दुबे, छोटे खान, आनन्द कुमार मिश्र, कैलाश, मोहित, दिनेश चौधरी, संतोष यादव, शिवशंकर चौबे, कृष्ण गोपाल चौधरी, अशोक पटेल आदि नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button