Religious

मिर्जापुर : गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी ने परिजनों संग किए विंध्यवासिनी देवी के दर्शन

संतोष देव गिरि

मिर्ज़ापुर, 18 फरवरी 2025:

विंध्याचल स्थित विंध्यवासिनी देवी धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह परिजनों संग मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचीं। उनकी यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी थीं साथ

सोनल शाह वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद विंध्याचल पहुंचीं। उनके साथ मिर्ज़ापुर की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी थीं। तीर्थ पुरोहितों के मार्गदर्शन में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना संपन्न की गई। इस दौरान भाजपा के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, डीएम प्रियंका निरंजन और एसएसपी सोमेन वर्मा भी उपस्थित रहे।

पुराने वीआईपी मार्ग पर रोकी श्रद्धालुओं की आवाजाही

गृहमंत्री के परिजनों के आगमन के कारण पुराने वीआईपी मार्ग पर आम श्रद्धालुओं की आवाजाही कुछ समय के लिए बंद कर दी गई, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

महाकुंभ के प्रभाव के चलते इन दिनों विंध्याचल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। देशभर से श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आ रहे हैं, जिससे मंदिर परिसर आस्था और भक्ति के माहौल से सराबोर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button