संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 15 जुलाई 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले में मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश पवन बिंद उर्फ गोलू गोली लगने घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
यह मुठभेड़ बीएचयू साउथ कैंपस के पास एक कच्चे रास्ते पर हुई, जहां पुलिस को पवन बिंद के मौजूद होने की सूचना मिली थी। पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
मौके से पुलिस ने एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार पवन बिंद के खिलाफ लूट, छिनैती, चोरी समेत 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि गत 9 जुलाई को संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पवन बिंद फरार चल रहा था।